प्रदेश के जल संसाधन व इंदिरा गांधी नगर विभाग को कुशल जल परिवहन और वितरण के लिए सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी नवाचार वर्ग में और इंदिरा गांधी नहर विभाग को उत्कृष्ट जल संसाधन बोर्ड वर्ग में राष्ट्रीय वाटर इनोवेशन अवार्ड मिला है। जलशक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में इलेट्स टेक्नोमीडिया की ओर से आयोजित वाटर इनोवेशन समिट एंड अवार्ड कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव नवीन महाजन को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व जल शक्ति मंत्रालय के सचिव उपेंद्र सिंह ने यह अवार्ड दिया गया।

यह प्रोग्राम वर्चुअल प्लेटफार्म पर ही आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे परियोजना, यूनिसेफ एवं इजराइल एम्बेसी भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं। देश भर से चुनींदा 25 उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों व संस्थाओं को अलग अलग श्रेणी में यह अवार्ड दिया है।


प्रमुख सचिव नवीन महाजन के बेहतर प्रबंधन के बाद जल संसाधन विभाग को अच्छा काम करने पर फरवरी में भी दो श्रेणियों में सीबीआईपी अवार्ड मिल चुका है। प्रदेश में बांध व नहरों से खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए दिए जाने वाली पानी के सिस्टम में सुधार व स्काडा से मॉनिटरिंग के बाद राजस्थान अब नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट की रैंक में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल प्रोजेक्ट की रैंकिंग में राजस्थान 18वें स्थान पर था। गुजरात जल संसाधन व दामोदर वैली कॉरपोरेशन के बाद राजस्थान का जलसंसाधन विभाग की रैंक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top