शुक्रवार रात को राववाला के दो घरों में आघात चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने इन मकानों से सोने और चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए है। चोर पहले गीता देवी सारस्वत के घर में दीवार फांदकर घुसे। घर पर कोई नहीं होने से चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़कर घर के अंदर रखा सामान बिखेर दिया। अलमारी का लॉक तोड़कर सात हजार रुपए नगदी के अलावा संदूक का ताला तोड़कर सोने के दो ओम, दो मूर्त, दो बाली, दो नाॅजपीन, दो लूंग, चार मोती, एक बिनटी व चांदी की चार पायजेब, चार चांदी की चूड़ियां ले गए।
गीतादेवी के पुत्र बाबूलाल शर्मा ने बताया उसके छोटे भाई का घर पास में है उनकी मां उसके साथ रहती थी। भाई का देहांत होने के कारण अब मां अकेली घर मे रहती है। वो पांच दिन पूर्व चकजोड़ गांव में अर्जुनसर के पास गई हुई है। घर पर कोई नहीं था।
इसके बाद चोरों ने एक किलोमीटर दूर अनिल कुम्हार के यहां धावा बोला। घर के सदस्य परिवार सहित सभी बाहर सोते रहे चोर घर के अंदर चोरी करते रहे । यहां भी चोरों ने आलमारी का लॉक व संदूक का ताला तोड़कर नकदी, सोने, चांदी के आभूषण चुरा लिए।
अनिल ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रात करीब 12 बज्जे तक जागते थे। करीब एक से 4 बजे के बीच चोरों ने चोरी की है। बज्जू पुलिस थाने के राववाला बिट इंचार्ज बजरंग लाल ने बताया कि बाबूलाल सारस्वत ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जांच हैड कांस्टेबल रामलाल को दी गई है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को शक के आधार पर पकड़कर अपने साथ ले गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें