
सातवां अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल 30 से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन में हाेगा। दी लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अजमेर फेस्टिवल महात्मा गांधी के 150वी जयंती वर्ष को समर्पित करते हुए गांधी के विचारों पर केंद्रित होगा।
समिति अध्यक्ष एवं समारोह समन्वयक कवि रास बिहारी गौड़ ने बताया कि ऑनलाइन समारोह में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, गांधी पर दुनियाभर में बौद्धिक व अकादमिक वरिष्ठ लेखक सुधीर चंद्र, शिक्षाविद, स्तंभकार एवं वरिष्ठ प्रशासक एसएन साहू, गांधी के ग्राम्य स्वराज को अपने कार्यों से मूर्त रूप देने वाली सुजाता सिंह, काश्मीरनामा के लेखक अशोक कुमार पांडेय, एमडीएसयू के कुलपति व जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी, शिक्षाविद एवं पत्रकार उर्मिलेश, विचारक अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्र, कवि अनिरुद्ध उमट, अनंत भटनागर सहित कई गांधीवादी विचारक भाग लेंगे।
समिति सदस्य डॉ. संजय भार्गव ने बताया कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी विषयक कविताओं को लेकर ऑनलाइन कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा, जिसमें देश के ख्यातनाम कवि हरिओम पंवार, व्यंग्यकार तेज नारायण बैचेन, कमलेश शर्मा, संदेश त्यागी, कमलेश शर्मा सहित कई कवि भाग लेंगे। समिति सदस्य निरंजन महावर के अनुसार फेस्टिवल से सीधा जुड़ने के लिए लिंक फेस्टिवल के पेज पर उपलब्ध होगा। सोशल मीडिया के इंडियन लिट् पर फेसबुक लाइव से इसका सीधा प्रसारण रहेगा। विभिन्न सत्रों का समय शाम 4:30 से 5:30 एवं 6 से 7:30 के मध्य रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.