प्रदेश के लॉ कॉलेजों को डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी से एफीलिएशन का काम शुरू हो गया है। प्रदेश की यूनिवर्सिटीज नए सेशन 2020-21 के लिए लॉ कॉलेजों को एफिलिएशन दे चुकी थी। लेकिन अब हर यूनिवर्सिटी से इन कॉलेजों की फाइलें अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी भेजी जाएगी। हालही में बीकानेर यूनिवर्सिटी कॉलेजों की फाइलें यहां भेजी है।
वहीं इससे पहले जिन छात्रों ने बीए एलएलबी, एलएलबी या लॉ के अन्य कोर्स में एडमिशन लिया था, उन्हें संबंधित यूनिवर्सिटी ही डिग्री पूरी कराएगी। लेकिन 2020 21 सेशन से हर स्टूडेंट का एनरोलमेंट अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में होगा। प्रदेश में 73 प्राइवेट और 15 गवर्नमेंट कॉलेज है।
जिन्हें अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी से एफीलिएशन लेना होगा। इस संबंध में लॉ यूनिवर्सिटी ने सभी यूनिवर्सिटीज को पत्र लिखा है। लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवस्वरूप ने बताया कि यूनिवर्सिटी 1 साल के एलएलएम कोर्स की शुरुआत करने जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें