हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र में गत एक महीने से पानी की अनियमित सप्लाई हो रही है। सप्लाई में प्रेशर भी नहीं आ रहा है। इस संबंध में हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति की ओर से मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप धाबाई और सचिव सतविंदर सिंह ने बताया कि गत एक महीने से हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार, प्रगति नगर, पसंद नगर, हरिभाऊ उपाध्या मुख्य-सी ब्लॉक, कृष्णा कॉलोनी, सूर्या नगरी, कोटड़ा एवं आसपास के इलाके में लोग पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहे है।

यहां एकमात्र टंकी है, जिससे पानी की सप्लाई की जा रही है। पूरे गर्मी के मौसम में इतनी पानी की किल्लत नहीं हुई, जितनी की अभी देखी जा रही है। पानी की सप्लाई में 3 से 4 दिनों का अंतराल रहता है, साथ ही सप्लाई कम प्रेशर के साथ हो रही है।
कॉलोनी वासियों को पानी के टैंकर मंगवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि स्मार्ट सिटी के तहत 24 घंटे में पानी दिए जाने का प्रावधान है।
इनका कहना है
गत दिनों थड़ौली, केकड़ी एवं गोयला में लगातार बिजली ट्रिपिंग होने के कारण व्यवधान आया था। अजमेर डिस्कॉम को बिजली समस्या के बारे में अवगत भी करवाया गया था।
राजीव कुमार, एक्सईएन, जलदाय विभाग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
30 Sep 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top