*राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सहायता समूह गठन*

PALI /ASO NEWS
 राष्ट्रीय शाहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद जिला पाली में सहायता समूह का गठन की प्रक्रिया आरंभ है अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने बताया कि एनयूएलएम में शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित करने और उनके कौशल विकास के अवसर सूजित करने की दिशा में केदारनाथ धाम महिला एरिया लेवल संस्था द्वारा नगर परिषद पाली क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है बताया गया है। कि दीनदयाल अंत्योदय का उद्देश्य है गरीब परिवार को समूह के माध्यम से भरोसेमंद बनाकर उसे साख उपलब्धता के योग्य बनाया जाय संस्था संचालिका नगर परिषद पाली आर.ओ रेखा शर्मा व संस्था कर्मिक एन्जलीना सुवेन ने बताया कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को 10000 का रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाता है और धन उपलब्धता के अवसरों में बढ़ोतरी होती है समूह से जुड़ने के पश्चात महिलाएं न केवल समूह से अपितु शहर संगठन, फाडरेशन, बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से भी ऋण प्राप्त कर सकती हैं

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top