प्रदेश में काेराेना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हाेने के बाद चिकित्सा विभाग अब काेराेना मरीजों के आंकड़े छिपाने लगा है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात तक अजमेर जिले में 125 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मंगलवार काे जिलास्तर से काेराेना संक्रमित मरीजों की कोई सूची जारी नहीं की गई। जिले में मिले 125 नए संक्रमितों में से 11 ब्यावर, 3 नसीराबाद निवासी हैं। वहीं, केंद्रीय कारागार में 31 संक्रमित सामने आए हैं। दूसरी ओर, जयपुर मुख्यालय से जारी सूची में 51 संक्रमित और 2 की मौत बताई गई है।
सेंट्रल जेल में एक साथ नहीं हाे रही सैम्पलिंग, मरीज बढ़े
सेंट्रल जेल में पिछले कुछ दिनों से लगातार काेराेना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। चिकित्सा विभाग काे इस मामले का अच्छी तरह से भान है कि वहां पर काेराेना अपने पैर पसार चुका है। इन सबके बावजूद वहां रहने वालों की एक साथ सैंपलिंग नहीं की जा रही है।
पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र का पता नहीं चलने से संक्रमण का खतरा बढ़ा
जिलास्तर से कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची पर रोक लगाने के बाद अब आमजन को यह पता नहीं चल सकेगा कि उसके क्षेत्र या पड़ोस में कोई कोरोना संक्रमित है। ऐसे में संक्रमण फैलने का डर बन गया है। मंगलवार काे तीन शवों का अंतिम संस्कार ऋषिघाटी स्थित मोक्षधाम में किया गया। देर शाम तक अजमेर में काेराेना संक्रमितों का आंकड़ा 4,820 और मृतकों की संख्या 146 हाे गई। वहीं राजस्व मंडल में एक अधिकारी और वैशाली नगर क्षेत्र के एक डेयरी संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मंगलवार को इन दाे मरीजों की माैत
- नसीराबाद क्वार्टर निवासी 31 वर्षीय युवक की जेएलएन में माैत।
- पंचशील निवासी 74 वर्षीय वृद्ध की माैत।
राजस्व मंडल में अधिकारी, रीडर और सहायक कर्मचारी पॉजिटिव मिले
राजस्व मंडल में अधिकारी और कार्मिक लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंडल के एक आला अधिकारी व रीडर सहित महिला सहायक कर्मचारी के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। राजस्व बार एसोसिएशन ने 4 सितंबर तक न्यायिक कामकाज स्थगित रखे जाने की घोषणा की है। बार अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि काेरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन से सेनिटाइजेशन सहित अन्य एहितयातन कदम उठाने की मांग की गई है। मंडल प्रशासन ने अधिकारी, रीडर व सहायक कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जाने के लिए चिकित्सा विभाग को सूचित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें