जेईई मेन की शुरुआत मंगलवार से हाे गई। अजमेर जिले में एक मात्र सेंटर गेगल में बनाया गया था। यहां दाे पारियाें में 700 से ज्यादा विद्यार्थियाें ने परीक्षा दी। दूसरे सत्र में महज 111 विद्यार्थी ही थे। इस सेंटर पर परीक्षा शुरू हाेने से पहले ताे व्यापक इंतजाम किए गए मगर व्यवस्थाएं चरमरा गईं। स्टाफ सदस्याें काे यह तक नहीं पता था कि केंद्र अधीक्षक काैन है।
मंगलवार सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक पहला सत्र की परीक्षा हुई। बीआर्क और बीप्लानिंग के पेपर में विद्यार्थियाें ने उत्साह दिखाया। इसके बाद दाेपहर 3 बजे से दूसरे सेशन की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों का कहना था कि मैथ्स के सवाल टफ थे लेकिन ड्राइंग और एप्टीट्यूट के पेपर ने राहत दी।
गार्ड और पुलिसकर्मी रहे मुश्तैद
बालाजी साइबर सर्विस पर यह सेंटर बनाया गया था। अभ्यर्थियाें के लिए ताे सारे नियम सख्ती से लागू कराए गए लेकिन स्टाफ सदस्य ही साेशल डिस्टेंसिंग ताेड़ते नजर आए। एक गार्ड हाथ में माइक लेकर साेशल डिस्टेंसिंग रखने का ऐलान करता रहा। स्टाॅफ सदस्याें पर इसका असर नहीं दिखा।
दूसरी शिफ्ट में कुछ अभ्यर्थियाें काे साढ़े 6 बजे छाेड़ा
शिफ्ट टाइमिंग सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे और दाेपहर 3 से 6 बजे की थी। यहां कुछ अभ्यर्थियाें काे ताे 6 बजे जाने दिया गया लेकिन कुछ काे राेक लिया गया। यह अभ्यर्थी साढ़े छह बजे जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें