बीसलपुर बांध भले ही अपनी पूर्ण भराव क्षमता से 2.17 मीटर दूर है, पर बांध में इतना पानी आ चुका है कि अगले मानसून के बाद तक अजमेर, जयपुर और टोंक की प्यास बुझाई जा सके। अभी बांध में दिसंबर 2021 तक का पानी है।
दरअसल, गत वर्ष बंपर बारिश के बाद नवंबर 2019 से पानी कम होने की शुरुआत हुई थी। इस वर्ष मानसून आने से पहले ही बांध में अच्छी तादाद में पानी जमा था। गत 9 अगस्त से बांध में पानी की धीमी आवक शुरू हो गई थी, पर यह आवक कैचेमेंट एरिया से रफ्तार के साथ नहीं रही, इस कारण बांध अभी तक ओवरफ्लो नहीं हो सका है। मंगलवार को बांध में 2 सेमी पानी की आवक 12 घंटे में हुई। मंगलवार शाम तक बांध का जलस्तर 313.33 आरएल मीटर था।
^बांध में पानी की आवक धीमी है, पर अब इतना पानी है कि दिसंबर 2021 तक अजमेर सहित अन्य जिलों की प्यास बुझाई जा सके।
-रामनिवास खाती, एईएन बीसलपुर, जलदाय विभाग, अजमेर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water up to December 2021 in Bisalpur
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top