कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने श्याम नगर थाना पुलिस के सहयोग से इलाके में कीर्ति नगर स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश देकर एक फ्लैट से चार सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 17 मोबाइल, 4.16 करोड़ के हिसाब की पर्चियां, एलईडी सहित उपकरण बरामद किए है।

पकड़े गए सटोरिए रामजीलाल मीणा खोह नागोरियान स्थित शंकर विहार, धीरज कुमार मालवीय नगर, राजेश जायसवाल आगरा रोड स्थित प्रेम नगर व विनोद धनवानी गोनेर रोड स्थित गुरुतेजबहादूर नगर के रहने वाले है। एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में गठित टीमों को सूचना मिली कि कीर्ति नगर स्थित केदार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ लोग सट्टा लगा रहे है। उक्त सूचना के बाद श्याम नगर थाना पुलिस के सहयोग दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four bookies arrested for betting on IPL match
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top