
दंडी व कमंडल के साथ ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे चेन्नई स्थित कालिकांबा पीठम् के दंडी स्वामी पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस के जवानों ने मंदिर में प्रवेश करने रोक दिया। एसडीएम की अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें दंड व कमंडल के साथ मंदिर में प्रवेश दिया गया। उन्हें करीब आधे घंटे तक मंदिर के बाहर ही इंतजार करना पड़ा।
कालिकांबा पीठम् के दंडी स्वामी परिव्रजकाचार्य (पीठाधीश्वर) स्वामी नारायण तीर्थ रविवार को अपने शिष्यों के साथ पुष्कर यात्रा पर आए थे। रात्रि विश्राम के बाद दंडी स्वामी सोमवार सुबह जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। उनके एक हाथ में दंड व दूसरे हाथ में कमंडल होने के कारण पुलिस जवानों ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया। पुलिस कर्मियों ने संत से दंड व कमंडल मंदिर के बाहर ही रखने को कहा। इस पर दंडी स्वामी ने कहा कि दंड व कमंडल हमेशा उनके हाथ में ही रहते हैं, वे इन्हें कहीं नहीं रखते हैं।
कमंडल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं है, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। इस पर दंडी स्वामी के साथ मौजूद तीर्थ पुरोहित बैद्यनाथ पाराशर ने थानाधिकारी राजेश मीणा से मोबाइल पर संपर्क कर अनुमति मांगी। मगर उन्होंने भी संत को मंदिर में दंड व कमंडल ले जाने की अनुमति नहीं दी। आखिरकार, पुरोहित ने एसडीएम एवं अस्थाई मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य सचिव दिलीप सिंह राठौड़ से संपर्क कर मामले की जानकारी।
राठौड़ ने तुरंत दंडी स्वामी को अनुमति दी और मंदिर के व्यवस्थापक को महाराज की अगुवानी करने तथा उनका पूरा मान सम्मान करने के निर्देश दिए। एसडीएम के निर्देश पर व्यवस्थापक तत्काल मौके पर पहुंचे तथा अनुमति के इंतजार में बैठे दंडी स्वामी को अपने साथ मंदिर में ले गए और दर्शन कराए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें