शहर के कालिका माता क्षेत्र में एक घर के बाहर पार्क की 1.80 लाख कीमत की बाइक बदमाश चुरा ले गए। पीड़ित निखिल सिंह राठाैड़ ने बताया कि राेजाना की तरह उन्हाेंने अपनी बाइक घर के बाहर पार्क की थी। लेकिन साेमवार सुबह जब उन्हाेंने आंगन में देखा ताे बाइक नहीं दिखी। आसपास तलाशा, लेकिन नहीं दिखी। निखिल ने बताया कि उनकी बाइक की असल कीमत 1.80 लाख है लेकिन उन्हाेंने यह किसी अन्य से 70 हजार में खरीदी थी। इसी प्रकार एक अन्य घटनाक्रम में खांदू काॅलाेनी से भी घर के बाहर पार्क की बाइक बदमाश चुरा ले गए।
पीड़ित रघुवीर कुमावत ने पुलिस काे दी रिपाेर्ट में बताया कि घटना 26 सितंबर की बताई है। राेजाना की तरह वह ड्यूटी पर गया था। शाम काे जब बाहर निकला ताे बाइक नहीं मिली। आसपास तलाशा लेकिन नहीं मिली। काेई अज्ञात बदमाश बाइक चुरा ले गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें