युवा जाट महासभा राजस्थान की कार्यकरिणी की बैठक लक्ष्मणगढ़ स्थित मणिमहल मैरिज गार्डन में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ढेवा की अध्यक्षता में हुई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महेश ढाका, महावीर रणवा, डॉ. ताराचंद भूखर, संजय कृष्णियां, विजेंद्र खीचड़, लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष सुभाष ख्यालिया, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार धानणी एवं जिला संयोजक विजेंद्र कुलहरि डूडवा आदि मौजूद रहे।
सामाजिक मसलों पर चर्चा के साथ ही कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रवि प्रकाश जाट को लक्ष्मणगढ़ तहसील उपाध्यक्ष, अंकेश चौधरी व सुमेर सिंह को तहसील महासचिव बनाया गया। नेछवा ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनिल भादू, अर्पित ढाका, प्रेमचंद फगेड़िया को शामिल किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें