आखिरकार चार साल के लम्बे इंतजार के बाद शहर के पूर्वी इलाके काे गाेनेर-दांतली आरओबी की साैगात मिल गई। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने वर्चुअल समाराेह में इस 62 कराेड की लागत से बने इस आरओबी का लाेकार्पण किया। वहीं माैके पर 5 वर्षीय रिया ने जेडीए अधिकारियाें की उपस्थिति में फीता काटा। इसके बाद आरओबी से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

छह लेन के इस आरओबी से करीब पांच लाख की आबादी को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मिलेगी और आगरा रोड से टोंक रोड की सीधी कनेक्टिविटी हाे जाएगी। इस आरओबी का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर स्थित यह रेलवे फाटक दिनभर में 70 बार बंद होता था ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five-year-old girl cuts Gainer-toothly ROB lace
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top