राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने डूंगरपुर नेशनल हाईवे के कारण जिलेभर में फैली अशांति और असुरक्षा के तहत राज्यपाल और पुलिस महानिरीक्षक से बात कर शांति बहाल और सुरक्षा दिलाने की बात कही। राज्यसभा सांसद ने बताया की पिछले पांच दिनाें में डूंगरपुर में हुए घटनाक्रम की समस्त जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे पत्र लिखकर दी।
इसके साथ ही पीएमओ में फाेन कर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल देने की बात भी कहीं। सांसद ने बताया की यहां के आदिवासियाें काे भड़का कर सामाजिक समरसता काे खत्म किया जा रहा है। यहां पर आगजनी और लूटपाट कर स्थानीय लाेगाें और व्यापारियोंं काे टारगेट बनाया गया। उन्हाेंने कहा की 1167 पदाें के लिए इतना बड़ा उपद्रव किया गया। जिन व्यापारी, हाेटल, पेट्राेल पंप और अन्य प्रतिष्ठान काे जलाया। उन्हाेंने राज्यपाल कलराज मित्र से बात कर स्थानीय लाेगाें की सुरक्षा के लिए बात की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.