दांतारामगढ़ पंचायत समिति दांतारामगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव के लिए 196 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 30 ग्राम पंचायतों के 374 वार्डों में से 138 वार्डों के मतदाताओं ने अपने वार्डपंच का निर्विरोध चुनाव कर लिया। 236 वार्डों में पंचों के चुनाव होंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार में काफी गहमागहमी भी नजर आ रही है। प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव चिन्ह बताकर मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं। 30 ग्राम पंचायत के चुनाव में कुल 149032 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 77563 पुरुष व 71469 महिला मतदाता हैं।
दांता में सबसे अधिक 14308 मतदाता
ग्राम पंचायतों में सबसे कम मतदाता नवसृजित ग्राम पंचायत राजपुरा में 3376 व सबसे अधिक दांता में 14308 मतदाता हैं। दांता व राजपुरा पंचायतों में सरपंच पद के लिए 6-6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अब 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत की सरकार के चुनाव के बाद तय हो पाएगा कि जनता किसको गांव का मुखिया बनाती है। ग्राम पंचायत दांतारामगढ़ में भी 19 वार्डों में से 6 वार्डों के वार्डपंच निर्विविरोध चुने गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते सरपंच व वार्डपंच उम्मीदवार मास्क लगाकर दो चार लोगों को साथ लेकर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें