राजस्थान हाउसिंग बाेर्ड की जयपुर समेत प्रदेश में स्थित 19 नई आवासीय याेजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि काे 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले इन याेजनाओं में आवास आवंटन के लिए आवेदन 1 सितम्बर से लेने शुरू किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई थी।
कोरोना की वजह से अब हाउसिंग बाेर्ड ने इस पंजीकरण की अंतिम तिथि काे 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पिछले दिनाें सीएम ने 14 स्वतंत्र आवासीय याेजनाओं सहित चार मुख्यमंत्री जनआवासीय याेजना व कर्मचारियाें के लिए मुख्यमंत्री आवासीय याेजना लांच की थी। इन याेजनाओं में कुल 6663 आवास हाेंगे। इन याेजनाओं में से 10 याेजनाओं के लिए ऑनलाइन व 9 के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे है।
ऑफलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पुस्तिका मय आवेदन पत्र 354 रूपए में संबंधित बाेर्ड कार्यालय में उपलब्ध है। हाउसिंग बाेर्ड कमिशनर पवन अराेड़ा ने बताया कि इन याेजनाओं काे लेकर लाेगाें में बड़ा उत्साह है। जनप्रतिनिधियाें की मांग पर पंजीकरण की तारीख काे 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। क्याेंकि काेराेना की वजह से कई लाेग आवेदन करने से वंचित रह गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें