दादिया थाने में गाड़ी के शीशे ताेड़ने और मारपीट करने के दाे क्राॅस मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। दादिया थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि एक मुकदमे में भादवासी निवासी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार रात काे नाै बजे उसके बच्चे खेत से आवारा पशुओं काे निकालकर आ रहे थे और वह उनके पीछे गाड़ी लेकर चल रहा था।
गाड़ी से उसने अपनी पत्नी और बेटी काे नीचे उतारकर पैदल घर जाने के लिए बाेला ताे पीछे से मालाराम लाठी लेकर आया और उसकी पत्नी तथा बेटी काे गालियां निकाली। मेरी गाड़ी के शीशे ताेड़ दिए। इसके बाद मालाराम और उसका भाई चरण सिंह गाड़ी में सरिए लेकर उसके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। इधर, दूसरे पक्ष के मालाराम ने सुरेंद्र आदि के खिलाफ उसके साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिनमें नामजद आराेपियाें की तलाश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें