जिले के निजी चिकित्सकाे ने साइक्लोथोन 2020 में साइकिल रैली निकाल कर लाेगाे काे फिटनेस के लिए जागरूक किया। बीडीके अस्पताल से इस साइकिल रैली काे डाॅ. रणजीत गाेरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. कमल मीना ने बताया कि फिटनेस फाॅर ऑल के तहत आमजन को साइकिलिंग के प्रति जागरूक बनाने के लिए झुंझुनूं से मंड्रेला और वहां से वापस झुंझुनूं तक कुल 50 किलोमीटर साइकिल चलाई गई। इसमें डॉ. अमित उदयपुरिया, डॉ. नरेंद्र श्याेराण, डॉ. राधे सांखला, डॉ. कमलचंद सैनी, डॉ. संजय फांडी, डॉ. अजीत चाहर, डॉ. अशोक सैनी, डॉ आनंद बुडानिया, डॉ. अमित चाहर, डॉ. पवन टंडन, डॉ. दीपक खेदड़, डॉ. विकास जांगिड़, डॉ. संदीप रोहिला, डॉ. राकेश चौधरी, डॉ. पंकज मांजू, डॉ. राजेश सैनी ,डॉ. अमित सैनी, डॉ दीपक खंडेलवाल, डॉ. रितुराज ने भाग लिया। इसमें गोल्ड मैडल डॉ. अमित उदयपुरिया, सिल्वर मैडल डॉ. नरेंद्र श्योरान, ब्रॉन्ज मैडल डॉ. कमल मीना को मिला। रैली का कई जगह स्वागत भी किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Doctors aware of fitness for cycling of cyclothane in 2020
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top