एक बार फिर से तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं करके आम आदमी को राहत दी है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। अब कमर्शियल सिलेंडर 1152 की बजाए 1177 रुपए में मिलेगा। उधर, डीजल के दामों में गिरावट जारी हैं और गुरुवार को प्रति लीटर पर 11 पैसे कम किए गए हैं। अब डीजल 79.46 रुपए और पेट्रोल 88.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि अभी घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 598 प्रति सिलेंडर है। इसके मूल्य में इस महीने भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का मूल्य 1177 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं। पहले यह 1152 रुपए में मिल रहा था।

जयपुर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की पहले खपत लगभग 60 हज़ार सिलेंडर प्रति माह थी, जो अब घटकर लगभग 35 हज़ार सिलेंडर रह गई है। मांग में लगभग 45 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण टूरिस्ट इंडस्ट्रीज का बंद होना। लोगों का होटलों व ढाबों से किनारा करना , धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक तथा उद्योगों में शिथिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Commercial cylinder becomes Rs 25 more expensive; now Rs 1,1177 cylinder
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top