कर्ज से परेशान निजी वाहन चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने धंधे में अत्यधिक कर्ज हो जाने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलसाना अस्पताल भिजवाया। एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि जीणमाता के पास रलावता गांव निवासी कैलाश चंद सोनी (40) ने जीणमाता-रलावता रोड के बाए तरफ जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी।
कैलाश सोनी निजी वाहन किराए पर चलाता था लॉकडाउन के बाद धंधा कम हो गया और धंधे में अत्यधिक कर्ज हो जाने के कारण कैलाश ने देर रात जीणमाता-रलावता रोड के बाए तरफ जंगल में फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने तलाश की तो वह पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, उसमें कर्ज की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार कैलाश ने बेटे को भी टेंपो किराए में चलाने के लिए दिया था। इस कारण बैंक के साथ लोगों से भी कर्जा ले लिया था।
कैलाश बैंक व सूदखोर कर्ज नहीं दे पाने से परेशान था। पुलिस के अनुसार कैलाश के पास सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज से परेशान करने की बात लिखी गई है साथ में कुछ लोगों के नाम भी है जो कैलाश को कर्जा चुकाने के लिए परेशान कर रहे थे। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। आगे पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के बाद सूदखोरी का मामला भी दर्ज कर सकती है। फिलहाल एसएचओ रानोली घासीराम मीणा का कहना है कि पुलिस ने अभी फांसी का मामला दर्ज किया है जब परिजन रिपोर्ट देंगे उसके बाद सूदखोरी का मुकदमा दर्ज करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें