जिले में बुधवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा सांवली में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। जिले में अब तक 4505 संक्रमित हुए। इनमें 3728 स्वस्थ हो चुके है। तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले सांसद की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। सांसद के आश्रम में भी तीन जने पॉजिटिव मिले हैं। अजीतगढ़ हॉस्पिटल की डॉक्टर संक्रमित मिली हैं।

सीकर शहर में 2 साल का बच्चा भी संक्रमित मिला। पुलिस लाइन में भी एक जना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा सीकर शहर में 5, फतेहपुर ब्लॉक में 4, कूदन ब्लॉक में 2, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 4, पिपराली ब्लॉक में 3, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 8 और दांता में 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोराेना अपडेट

कुल पॉजिटिव : 4505

ठीक हो गए
3728
कुल मौत
43
नए पॉजिटिव
27
एक्टिव केस
743
कुल सैंपल
89685
निगेटिव
84186
रिपोर्ट पेंडिंग
370
रिकवरी रेट
82.75



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 new patients in district, second report of MP positive, suspicious death so far 4505 positive
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top