शहर में गुरुवार को पांच और कोराेना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 275 पॉजिटिव आए और 297 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके चलते अक्टूबर में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9717 हाे गया है। वहीं डिस्चार्ज 8090 और मौतों का आंकड़ा 126 पहुंच गया है, जो सितंबर माह से 65 कम है। यदि कुल संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो अब तक 36870 मरीज, 23993 डिस्चार्ज और 521 मौतें हुई हैं।

एमजीएच में 3 और एम्स में 2 मरीजों ने दम तोड़ा

गुरुवार को पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें एमजीएच 3 और एम्स में 2 मरीजों की मौत हुई। एमजीएच में नागौरी बेरा निवासी मैनादेवी (62) की मौत दोपहर 1:30 बजे हुई। मरीज को हाइपरटेंशन, टाइप 2 डायबिटीज और कार्डियक डिजीज थी। चौहाबो निवासी माया (79) की मौत शाम 4 बजे हुई। मरीज को हाइपरटेंशन, एक्यूट किडनी की बीमारी थी।

तीसरी मौत देचू निवासी भगवान (76) शाम 6:50 बजे गई। वहीं एम्स में चौहाबो 19 सेक्टर निवासी श्याम सिंह (65) की मौत अलसुबह 4:31 बजे हुई। मरीज को डायबिटीज की बीमारी थी। दूसरी मौत झंवर निवासी नारायणराम (56) 6:10 बजे हुई। मरीज को हाइपरटेंशन की बीमारी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of 5 Corona infected, 275 positive and 297 discharges, 9717 patients found so far in October
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top