नीट परीक्षा में घाटोल निवासी आशुतोष सोनी पुत्र सुरेश सोनी ने नीट में 720 में से 630 अंक प्राप्त किए। घाटोल कस्बे में रहने वाले आशुतोष ने 8629 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। वहीं कैटेगरी रैंक ओबीसी में 3176 है। आशुतोष एक सफल डॉक्टर बनकर लोक कल्याण और मानवता की सेवा करना चाहता है। आशुतोष की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित कस्बावासियों ने शुभकामनाएं दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें