उदयमंदिर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती से आरोपी ने पहले दोस्ती कर ली थी। फिर उससे शादी का वादा कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। दोस्ती की आड़ में आरोपी ने युवती को होटल में बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं आरोपी कई बार उसके साथ यौन शोषण करता रहा। थानाधिकारी यादव ने बताया कि 24 साल की युवती की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। इस पर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद आरोपी प्रताप नगर थाना इलाके के उमराव पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले 22 साल के अरमान सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें