साक्षरता एवं सतत शिक्षा के तहत जिले में सतत शिक्षा केन्द्र पर कार्यरत प्रेरक व नोडल प्रेरकों का वर्ष 2004 का मानदेय नहीं दिया गया था। प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीशसिंह लखावत ने बताया कि प्रेरकों के वर्ष 2004 के मानदेय के लिए लगातार मांग की जा रही थी।
काफी संघर्ष के बाद अब भुगतान की उम्मीद जगी है। सहायक परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर पाली के अनुमोदन पर प्रेरकों को वर्षों पुराना मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।
प्रेरकों के भुगतान को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीशचन्द्र राठौड़ ने प्रेरको को भुगतान प्रपत्र भरकर सक्षम अधिकारी से प्रमाणित करवा शपथ पत्र के साथ जिला साक्षरता कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रेरकों को वर्षो से बकाया मानदेय मिलने पर जिलाध्यक्ष लखावत ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें