सांगानेर-मांडल हाईवे पर टोल संग्रहण कंपनी की लापरवाही के चलते मानसून के बाद मरम्मत नहीं कराई गई। माताजी की खेड़ा के पास साेमवार रात से जाम लगा गया। कई वाहन सुबह 10 बजे तक फंसे रहें। वाहन 11-12 घंटे तक फंसे रहे। वाहन चालक रातभर परेशान हुए। माताजी का खेड़ा गांव के ठीक मध्य में हाई स्कूल के सामने सड़क के बीच में खड्डा होने से विगत रात्रि एक वाहन फंस गया।

जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों का कतारें लग गई। जिसकी सूचना जाम लगने के करीब 11 घंटे बाद तक प्रशासन को नहीं लग पाई। लाेगाें ने जाम के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए अाैर पुलिस को सूचना दी। दीवान मुकेश मीणा की अगुवाई में जाब्ता मौके पर पहुंचा और करीब 1 घंटे की मशक्कत से जाम खुलवाया।

लाेगाें ने बताया कि केकड़ी से मांडल तक राजमार्ग जगह-जगह से उधड़ चुका है। बड़े व गहरे खड्डे पड़े हुए हैं। इस रूट पर शाहपुरा के पास दौलतपुरा तथा केकड़ी के पास टोल संग्रहण केंद्र स्थापित है जहां। लाेगाें ने बताया कि कंपनी प्रत्येक वाहन से टोल वसूली रही है।

सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी की ही है लेकिन 2 साल में एक बार भी मरम्मत नहीं हुई। पेराफेरी क्षेत्र में आने वाले वाहनों को भी टाेल फ्री नहीं किया हुअा है। रसूख के चलते कंपनी द्वारा टोल सड़क की देखरेख भी नहीं की जा रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इस मार्ग से दिनभर में कई दफा निकलते हैं मगर टोल सड़क की दुर्दशा व क्षतिग्रस्त सड़क को देख कर भी आंखें मूंद कर बैठे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Highway jammed, vehicles stranded for 11 hours, deep pits on Sanganer-Mandal highway, repairs not done for two years
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top