
जिला भाजपा कार्यालय श्रीगंगानगर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में हथकरघा कारीगरों को सम्मानित किया गया। आत्माराम तरड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति का सरंक्षण करने में हथकरघा उद्योगों का, हाथ के कारीगरों का तथा भारतीय लघु उद्योग धंधों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर ही भारत को सही रूप में
आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। अभियान की जिला सह- संयोजक ड़ाॅ बबीता गौड़ ने कहा कि हथकरघा कारीगरों को प्रोत्साहित करके ही इस अभियान की आत्मा को हम सजीव और सृजित कर सकते हैं और यह तभी संभव हो सकता है जब हम इन कारीगरों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें। इस माैके पर प्रदीप धेरड़, सतपाल कासनियां व विनीता आहुजा, महेंद्र प्रताप मंडा, राजू छाबड़ा, जुगल डूमरा व रजनी मोदी उपस्थित रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें