नर्सिंग थर्ड ईयर की शुरू एग्जाम को लेकर स्टूडेंट बुधवार को उलझन में पड़ गए। क्यूंकि परमिशन लेटर में एसके हॉस्पिटल एग्जाम सेंटर लिखा होने से स्टूडेंट की परेशानी बढ़ गई। वे भटकते रहे। काफी मशक्कत के बाद स्टूडेंट सेंटर पहुचे और एग्जाम दी। दरअसल बुधवार को नर्सिंग थर्ड ईयर की परीक्षा थी। राजस्थान नर्सिंग काैंसिल ने एग्जाम के लिए सीकर को सेंटर बनाया। परमिशन लेटर में एग्जाम सेंटर एसके हॉस्पिटल का जिक्र किया था।

जबकि हकीकत में एग्जाम सेंटर पिपराली के जीएनएमटीसी बनाया हुआ था। एग्जाम में सीकर और झुंझुनू के स्टूडेंट को भी शामिल होना था। निजी नर्सिंग स्कूलों के स्टूडेंट की भी परीक्षा थी। इसलिए बुधवार सुबह स्टूडेंट एसके हॉस्पिटल एग्जाम देने एसके हॉस्पिटल पहुच गए। यहा उन्हें जानकारी मिली कि एग्जाम सेंटर एसके हॉस्पिटल में न होकर पिपराली के जीएनएमटीसी सेंटर में है। वे जानकारी लेने के लिए भटकते रहे। तब तक एग्जाम का समय भी नजदीक आ चुका था। इसलिए स्टूडेंट ने गाड़ी किराए की लेकर एग्जाम सेंटर तक पहुचाना पड़ा। स्टूडेंट को इस दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top