कस्बे में दिनदहाड़े 22 वर्षीय युवती की हत्या कर आरोपी सीएचसी के सामने बाग में शव पटक गए। युवती की पहचान बहादुरपुर मार्ग पर शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी सुनीता पुत्री श्यामलाल मनिहार के रूप में हुई। वह मंगलवार शाम से लापता थी।

चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई। युवती की हत्या कर शव फेंकने से कस्बे में सनसनी फैल गई। एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी दीपक शर्मा व थानाधिकारी रामनिवास मीना आदि मौके पर पहुंचे। शव का अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

एएसपी बैरवा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने युवती की चुन्नी को फाड़कर इसका फंदा बनाया और पूरी ताकत से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव का अवलोकन करने से लगता है कि युवती ने बचाव में हत्यारों से काफी संघर्ष भी किया। मृतका के नाखुनों में त्वचा व बाल फंसे मिले है। डीएसपी शर्मा का कहना है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद बाग में फेंका गया है। पुलिस ने डॉग स्कवायड की मदद से छानबीन की।

इसमें खोजी कुत्ते सबूत सूंघते हुए मौके से मुख्य मार्ग को छोड़ कच्चे रास्ते पर होते हुए युवती के घर की दिशा तक बढ़े। इसके बाद पक्की सड़क आने से वहीं घूम-फिर कर लौट आए। मृतका सुनीता के भाई दौलत ने बताया कि उसकी मां, पिता और वह दिन में काम पर चले जाते हैं। पीछे से घर में सुनीता ज्यादातर अकेली ही रहती है।

मंगलवार शाम 6 बजे जब ये लोग दुकान से घर पहुंचे तो वह घर में नहीं मिली। तलाश किया, लेकिन देर रात तक कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह 9 बजे पुलिस को मौखिक सूचना दी। दोपहर बाद सीएचसी के सामने भीड़ लगी थी, देखा तो सुनीता मृत पड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर जांच करती डॉग स्कवॉड व पुलिस अधिकारी।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top