अनादरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाडी पर नहाने गई 8 साल की बालिका से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आराेपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म की बात कबूली और बताया कि इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए जंगलाें में छिपता रहा। पुलिस आराेपी काे शुक्रवार काे न्यायालय में पेश करेगी।
डीएसपी नरेंद्रसिंह ने बताया गत 25 सितंबर की शाम को नाबालिग उसके भाई के साथ नहाने के लिए नाडी पर गई थी। नहाने के बाद उसका भाई घर लौट गया, लेकिन बालिका वहीं रह गई थी। वहां पर मौजूद आरोपी भारमा गरासिया नशे की हालत में था। मासूम काे अकेली देख उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इधर, जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे ताे उन्हें शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस काे दी। सूचना मिलने पर डीएसपी व थानाधिकारी हमीरसिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। शव का मेडिकल बोर्ड से पाेस्टमार्टम करवाने पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हाेने पर आराेपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई।
गुरुवार काे पुलिस ने आराेपी भारमा गरासिया काे वेलांगरी, बालदा के जंंगलाें से घेराबंदी कर पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस काे बताया कि वह शराब के नशे में था।
पुलिस से बचने के लिए छिपता रहा जंगलाें में
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आराेपी माैके से फरार हाे गया था। इस दाैरान वह तेलपीखेडा, कृष्णगंज, इसरा, गिरवर, चंदेला, माउंट आबू, गुरुशिखर समेत जहां-जहां उसके रिश्तेदार थे उनके यहां रहा। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वैलांगरी, बालदा के जंगल में है। इस पर थानाधिकारी ने दल सहित जंगल में घेराबंदी कर उसे दबाेच लिया और थाने ले आए।
पुलिस से बचने के लिए छिपता रहा जंगलाें में
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आराेपी माैके से फरार हाे गया था। इस दाैरान वह तेलपीखेडा, कृष्णगंज, इसरा, गिरवर, चंदेला, माउंट आबू, गुरुशिखर समेत जहां-जहां उसके रिश्तेदार थे उनके यहां रहा। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी वैलांगरी, बालदा के जंगल में है। इस पर थानाधिकारी ने दल सहित जंगल में घेराबंदी कर उसे दबाेच लिया और थाने ले आए।
पूछताछ में आराेपी ने जुर्म कबूल लिया है
इस मामले में आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आराेपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था। पूछताछ में आराेपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसे शुक्रवार काे न्यायालय में पेश किया जाएगा। - नरेंद्र सिंह, डीएसपी, रेवदर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें