राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रदेशभर की अदालतों में जूनियर न्यायिक सहायक, क्लर्क और जूनियर सहायक के 1760 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है। 18 से 40 साल उम्र तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर तक चलेगी। भर्ती कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी कोर्ट द्वारा निर्धारित वेबसाइट hcraj.nic.in पर है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 व एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 350 रुपए शुल्क है।
यह रहेगी चयन की प्रक्रिया : जूनियर न्यायिक सहायक, क्लर्क ग्रेड II और जूनियर सहायक के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कंप्यूटर पर टाइपराइटिंग टेस्ट शामिल होगा। लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज इंग्लिश और हिंदी से संबंधित 50 50 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न का 100 अंक निर्धारित रहेगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। टाइपिंग टेस्ट के अंत में दक्षता जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें