पति की मृत्यु के बाद आर्थिक रूप से लाचार हुई रूपपुरा पंचायत के मारवों का खेड़ा की रोशनीदेवी भील के लिए विधवा पेंशन याेजना बड़ा संबल साबित हाेगी। बच्चों को भी पालनहार योजना का लाभ मिल पाएगा। विकास अधिकारी ताराचंद ने बताया कि रोशनीदेवी भील व पति मजदूरी करके 2 लड़के तथा 2 लड़कियों का भरण-पोषण करते थे।
4 जून को पति भैरूलाल भील की मृत्यु हो गई। परिवार का भरण पोषण रोशनी देवी के लिए मुश्किल हाे गया। ग्राम विकास अधिकारी दोलदान चारण ने विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना में ई मित्र के जरिए 11 सितंबर काे अावेदन कराया। 24 सितंबर को पेंशन आवेदन का सत्यापन हुअा। अब उसे हर महीने 500 रुपए पेंशन मिलेगी। साथ ही बच्चों को पालनहार योजना
का लाभ भी मिल सकेगा।उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति परिसर में पिछले दिनाें शिविर एसडीएम सीएल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें रास्ते, आंगनबाड़ी केंद्रों पर किचन गार्डन विकसित करने के 11, पालनहार योजना के 244 तथा पेंशन योजना के 1669 प्रकरणों का निस्तारण हुअा। सड़क किनाराें से बबूल हटाने के 11 कार्य स्वीकृत हुए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें