उपखंड क्षेत्र में काेराेना संक्रमित रोगियों की संख्या 146 हो गई है। डेंटिस्ट की 4 वर्षीय पुत्री की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई। फूटा कोट, पुरोहितों का खेड़ा, केसरगंज, माजी साहब का खेड़ा व बेरिसाल में नए रोगी मिले हैं। माजी साहब का खेड़ा निवासी बुजुर्ग का सैंपल 29 सितंबर काे लिया था। माैत हाेने पर उसकी रिपोर्ट काेराेना पाॅजिटिव अाई। तबीयत अधिक खराब होने पर उसे भीलवाड़ा रैफ़र किया था। रिपाेर्ट बाद में अाने से दाह संस्कार काेराेना गाइडलाइन के मुताबिक नहीं

हुआ। चिकित्सा विभाग अब दाह में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रहा है। डॉ. सुगनलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार काे नए 7 कोरोना रोगी सामने आए। बदनौर | संग्रामगढ़ के चार लाेगाें की रिपाेर्ट गुरुवार काे कोरोना पॉजिटिव अाई है। उपखंड में अब तक 50 राेगी इस बीमारी से संक्रमित मिल चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. योगेंद्र फुलवारी ने बताया कि संग्रामगढ़ के मुख्य बाजार में रहने वाली 32 वर्षीय महिला, 10 व 12 वर्षीय बच्चे, 50 वर्षीय महिला

पॉजिटिव है। चिकित्सा विभाग टीम ने घर-घर सर्वे शुरू किया। मरीजाें के घर सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया गया। इधर, गाइडलाइन काे लेकर प्रशासनिक लापरवाही भी दिखी। गांव के मुख्य बाजार में एकसाथ चार मरीज अाने पर भी बाजार खुला रहा। मकानाें के अलावा अन्य जगह सीज नहीं की, जबकि पॉजिटिव व्यक्ति के मकान को केंद्र मानते हुए साै मीटर दूरी तक कंटेनमेंट जाेन घाेषित हाेता है। उपखंड में अन्य जगह व बदनाैर में भी दुकानदार, सरकारी कर्मचारी व ग्रामीण बिना मास्क लगाए घूमते हैं। जबकि कुछ दिन पहले यहां के एक परिवार के तीन लाेगाें की माैत इस बीमारी से हाे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karenna Report positive after Mahath, did not do the elder's right from the guideline, the list of those joining
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top