पंचायत चुनाव में रंजिश के कारण घर लाैट रहे युवक पर फायरिंग करने और उसकी कार काे टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जबकि दूसरे पक्ष का अाराेप है कि वे लाेग ऑफिस में साे रहे थे। कुछ लाेग गाड़ी लेकर आए और ऑफिस के गेट के टक्कर मारकर फायरिंग की तथा पत्थर और बाेतलें फेंकी।
दादिया थाने में दर्ज हुए क्राॅस मुकदमाें की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दादिया थाना पुलिस ने बताया कि पलासिया तन पिपराली के राहुल मूंड की तरफ से रिपाेर्ट दर्ज कराई गई कि श्यामसुंदर माेड पर उसकी ईमित्र की दुकान है। बुधवार रात करीब नाै बजे दुकान बंद कर वह कार से घर जा रहा था। रास्ते में उस पर फायरिंग की गई। दाे-तीन गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। पलासिया पेट्राेल पंप से थाेड़ा आगे उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। बोलेरा से राजकुमार, विकास, मुकेश और राेहिताश तथा तीन-चार अन्य उतरे। उनके पास पिस्टल, सरिए व लाठियां थी। दाे बार फायरिंग कर उसकाे वर्तमान सरपंच संताेष मूंड के साथ नहीं रहने की धमकी देकर वे लाेग गुंगारा माेड की तरफ भाग गए।
इधर, दूसरे पक्ष के राजकुमार मूंड निवासी बलाणा जाेहड़ा पिपराली ने रिपाेर्ट दी है कि वे ऑफिस में साे रहे थे। रात काे दाे गाड़ियां आई और गेट के टक्कर मारी तथा फायर कर दिया। पत्थर और बाेतलें फेंकी। छत पर चढ़कर देखा तो आरोपी दिनेश के हाथ में पिस्टल और विकास के हाथ में लाठी थी। राहुल, मनाेज, राजू व बीरबल पत्थर व बाेतल फेंक रहे थे। दाे गाड़ियां और आठ-दस लाेग थे। दिनेश ने फायर कर कहा कि बाहर निकलाे मारेंगे। पुलिस काे फाेन किया ताे वे लाेग भाग छूटे और हमारे घर जाकर महिलाओं काे गालियां निकाली। कहा कि हमारा संताेष मूंड चुनाव जीत गया और अब हम बख्शेंगे नहीं।
सरपंच संताेष मूंड का कहना है कि चुनावी रंजिश में हमला हुआ है. गांव में शांति के लिए पुलिस काे आराेपियाें के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। दादिया थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि दाेनाें पक्षाें ने क्राॅस मुकदमे दर्ज कराए हैं। पड़ताल के बाद आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें