जयपुर राेड स्थित मायापुरी कबाड़ी मार्केट में 18 टायर वाले ट्रक-ट्रोले में आग लग गई। मार्केट के दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। अाधे घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक ट्राेला पूरी तरह जल गया। पुलिस भी नहीं पहुंची थी।

नांगल निवासी चालक माेहनलाल ने बताया कि ट्रक ट्राले का रेटर जाम था। जिसकाे ठीक कराने के लिए वह रींगस से आया था। ट्राेले काे मार्केट के मिस्त्री के पास गली में खड़ा किया ताे वह खाना खा रहा था। वह ट्राेले के कागज बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस चला गया था। पीछे से मिस्त्री ने फाेन कर कहा कि ट्राेले में शाॅट सर्किट से आग लग गई है। माैके पर पहुंचा ताे ट्राेला पूरी तरह से जल चुका था। पांच दिन पहले ही उसने ट्राेले में 85 हजार के नए टायर डलवाए थे। गनीमत रही कि ट्राेले में कोई बैठा नहीं था।

गश खाकर गिर पड़ा मिस्त्री : कारीगर अादिल ने बताया कि वह ट्राेले की वायरिंग ठीक करने के लिए सामान लेकर ट्रोले के पास पहुंचा ही था तो देखा कि ट्राेले ने भीषण अाग पकड़ ली अाैर मिस्त्री गश खाकर गिर पड़ा था। माैके पर भीड़ जमा हाे गई।

15 फीट ऊपर तक उठी आग की लपटें

जलते ट्रोले को देख मार्केट के लोग घबरा गए और धमाके के डर से दुकानें बंद कर दी। आग की लपट्टे 15 फीट ऊपर तक पहुंच गई। जिससे मार्केट में लगे बिजली के तार भी जल गए थे। दमकल ऑफिस में फाेन करने पर आधे घंटे बाद दाे दमकल की गाड़ियां माैके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग काे बुझाया। माैके पर पहुंचे फायर ऑफिसर संपत सिंह का कहना था कि ट्राले के इंजन व टैंक में आग लगने से माहाैल भयावह हाे गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top