काेराेना काल में छह माह बाद अब सरकारी स्कूलों के 1 से 8वीं तक बच्चों काे घर बैठे पढ़ाई कराने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने किताबें बनाई हैं। इन किताबों काे घर में जाकर बच्चों काे पढ़ाई कराने की व्यवस्था की गई है। इसमें सीख, साथी और समर्थ शीर्षक से तीन किताबें बनाई हैं। इन किताबों के जरिए हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय के किताबों का अध्ययन कराया जाएगा।

इन तीन कार्य पुस्तिकाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों काे कक्षा स्तर के अनुरूप लाने और उनके शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार करना है। इस कार्य पुस्तिका काे विभिन्न गतिविधियों एवं चित्रों का समावेश करते हुए किताबों काे आर्कषक बनाया गया है। शिक्षा परिषद की ओर से तैयार तीन कार्य पुस्तिका में बच्चों काे किताबों काे

भरने की सुविधा रहेगी। इसमें दैनिक पाठ्य योजना काे पढ़ते हुए घर तक पहुंचाया जाएगा। इससे बच्चों काे पढ़ाई के साथ ही प्रतिदिन का होमवर्क करना हाेगा। इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अभिभावक के साथ शिक्षक की भी हाेगी। इसके लिए विशेष प्लानिंग करते हुए जिम्मेदारी बांटी जाएगी। इन तीन पुस्तिकओँ में सीख, साथी और समर्थ शीर्षक से बच्चों काे सहयोग मिलेगा।

कार्य पुस्तिकाओं से बच्चाें काे घर से पढ़ाने की सुविधा, अभिभावकों को करने होंगे प्रयास

काेराेना काल मार्च से शुरू हाे गया था। तभी से सरकारी और निजी स्कूलों काे पूर्ण बंद कर दिया गया है। जहां पर प्राइवेट स्कूलों ने मई माह से ऑनलाइन शिक्षण शुरू किया। वहीं कई जगह शिक्षण सामग्री तैयार कर अभिभावकों के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। सरकारी स्कूलों में पिछले छह माह से काेई गतिविधियां नहीं संचालित हाे रही थी, जिससे उनका शैक्षणिक स्तर लगातार पिछड़ता जा रहा था। अब सरकार की ओर से शैक्षणिक स्तर में सुधार की सुध लेते हुए तीन कार्य पुस्तिका का निर्माण किया है। इससे अब बच्चों काे घर से पढ़ाने की सुविधा रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Learn, partner and capable; Children of government schools from 1st to 8th will be made to study Hindi, Mathematics and English subject from these books.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top