एलसी-76 पर आरओबी के एक्सपेंशन ज्वॉइंट के बेयरिंग बदलने के लिए मंगलवार रात आठ बजे अचानक पुलिया से ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया। लोगों को ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी तक नहीं दी गई। नतीजा दिनभर वाहन चालक भटकते रहे। वहीं पुलिया से ट्रैफिक कब तक बंद रखा जाएगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे लोग परेशान रहे।
ट्रैफिक बंद रखने के लिए पुलिया के दोनों तरफ बेरिकेडिंग की गई है, लेकिन आरओबी के नीचे से लोगों की आवाजाही व गाड़ियों की पार्किंग जारी रही। इरकॉन ने उपखंड अधिकारी से 22 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पुलिया पर ट्रैफिक बंद रखने की मांग की थी, लेकिन देरी के कारण इसे 28 सितंबर किया गया था। उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बताया कि सुधार कार्य पूरा होने तक ट्रैफिक बंद रहेगा। पहले की भांति गाड़ियां दूसरे रास्तों से निकाली जाएगी।
लॉकडाउन से पहले आरओबी के एक्सपेंशन ज्वॉइंट के बेयरिंग का गैप बढ़ गया था। इनकॉन जनरल मैनेजर सुनील सिंह ने इंजीनियर्स की टीम के साथ निरीक्षण किया था। उसके बाद बेयरिंग बदलने का निर्णय हुआ, लेकिन लॉकडाउन से काम नहीं हो सका। कोलकता से बेयरिंग बनकर नीमकाथाना पहुंचे तो सुधार कार्य शुरू हो गया।
पुलिया पर काम करते वक्त मजदूर सीढ़ी से गिरकर घायल: आरओबी के एक्सपेंशन ज्वॉइंट के बेयरिंग बदलने के लिए बुधवार को कार्मिकों ने काम शुरू किया। करीब 11 बजे लकड़ी की सीढ़ी के सहारे काम कर रहा मजदूर गिरकर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट भी पहुंचे। कार्मिकों को सुरक्षा इंतजामों के साथ काम करने के निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें