प्रदेश में एक पारी स्कूलों का समय सोमवार से बदल जाएगा। दो नवंबर से एक पारी स्कूलों का टाइम सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा। वहीं दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह आदेश जारी किए हैं। शिविरा पंचांग के स्थाई निर्देशों के तहत हर सत्र में स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से बदलता है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण बालकों को स्कूल

नहीं बुलाया जा रहा है और गर्मी के कारण विभाग ने 31 अक्टूबर तक समय एक पारी में सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे और दो पारी का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक का यथावत रख दिया था। अब दो नवंबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन होगा। राज्य में कॉलेज और स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाने के लिए विभागों ने अपनी-अपनी समितियां बनाई थी। समितियों ने रिपोर्ट अपने विभाग को दे दी है और विभाग ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री

को सम्मिट कर दी है। कॉलेज शिक्षा के लिए बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट में दीपावली बाद कॉलेज नियमित लगाने और स्कूल शिक्षा के लिए बनी समिति ने दो नवंबर से स्कूलों में स्टूडेंट्स को कक्षावार बुलाने का निर्णय लेने की रिकमेंडेशन की है। अब अंतिम निर्णय दोनों विभाग और मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
An innings school will run from 10 am to 4 pm, schools will change time from Monday
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top