
शहर में बदलाह कानून व्यवस्था को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई शनिवार को विधानसभा में पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर एंव पूर्व गृह मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से मिले। विधायक बिश्नोई ने शहर में कानून व्यवसथा सुधारने की मांग का जन संघर्ष समिति का ज्ञापन लाठर एवं कटारियां सौंपा। विधायक बिश्नोई ने कहा कि आमतौर पर शांत समझे जाने वाले बीकानेर शहर में जिस तरह से अपराधिक घटनाएं
बढ़ रही है उससे ऐसा लगता है कि शहर में संगठित अपराधिक समूह अपराध कार्य कर रहे है। अवैध हथियारों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। फायरिंग की घटना लगभग रोज ही हो रही है। नशे का कारोबार बदसूरत जारी हे। सट्टे पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं हा रहा है। इतनी बड़ी अपराधिक घटनाएं होने के बावजूद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। शहर में पिछले दो-तीन सालों से कई अपराधिक संगठित गैंग सक्रिय
है। लगभग सभी अपराधी पुलिस के ध्यान में इसके बावजूद इन पर अंकुश लगाने को लेकर बीकानेर पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। हाल ही में शहर में व्यापारियों से लूटपाट, चैन स्केनिंग, अवैध वसूली, रंगदारी जैसे अपराध हुए है।
ज्ञापन में यह की मांग
हाल ही में शहर में हुई फायरिंग की घटनाओं के मुल्जिमों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए, एक विशेष शाखा द्वारा इन अपराधिक समूहों को जडमूल से खत्म करने की योजना बनाई जाए।
अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाकर इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाई जाए।
सूदखारों और ब्लैकमेलर्स संगठित समूह जो पुलिस केसंज्ञान में है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें