
शहर में त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों के सीजन में भी भूखंडों, मकानों, फ्लैटों की रजिस्ट्री का ग्राफ बढ़ा है। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने के साथ लगातार प्रोपर्टी बाजार में तेजी आ रही है। लोग एक बार फिर प्रोपर्टी खरीद में दिलचस्पी ले रहे है।
शहर के पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि इस माह 4300 करोड़ रुपए कीमत के मकानों, भूखंडों, फ्लैट और वाणिज्यिक उपयोग की 8750 रजिस्ट्रियों हुई। जिससे सरकार को लगभग 260 करोड़ रुपए राजस्व की आय हुई। जो इस वर्ष में सबसे अधिक राजस्व आय है। वहीं अक्टूबर में सरकार को 144 करोड रुपए के राजस्व की आई हुई थी।
अगस्त और सितम्बर में सबसे अधिक रजिस्ट्री
शहर के 12 सब रजिस्टार ऑफिस में कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद अगस्त में सितंबर में सबसे अधिक रजिस्ट्री हुई। अगस्त में जहां सरकार को 82 करोड़ के राजस्व की आय हुई। वहीं, सितंबर में 94 करोड रुपए की आय हुई। अक्टूबर में 144 करोड़ और इस माह 260 करोड़ के राजस्व की आय हुई। जो गत वर्ष नवंबर से लगभग 40 करोड़ रुपए अधिक है।
जयपुर में इस वर्ष रजिस्ट्री (करोड़ में)
जनवरी 76.27
फरवरी 78.41
मार्च 64.30
लॉकडाउन में हुई
जुलाई 84.78
अगस्त 92.69
सितंबर 94
अक्टूबर 144
नवंबर 260
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें