
दिवाली अभी दाे हफ्ते दूर है, लेकिन राजधानी में प्रदूषण का लेवल अभी से आरेंज कैटेगरी में पहुंच गया। शनिवार काे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि एक्यूआई लेवल औसत 283 तक पहुंच गया। पॉल्यूशन का यह लेवल काेविड, पाेस्ट काेविड मरीजाें के साथ-साथ अस्थमा मरीजाें के लिए जानलेवा हाे सकता है। प्रदूषण के चलते शहर में सुबह से ही चाराें ओर धुआं-धुआं हाे रखा था।
इस साल 8 बार 200 से ऊपर एक्यूआई लेवल
इस साल जनवरी से अक्टूबर तक आठ बार एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर गया। लाॅकडाउन के दाैरान एक्यूआई लेवल 100 से भी नीचे आ गया था, लेकिन अब तापमान गिरने और हवा की स्पीड कम हाेने से धूल के कण हवा में फैल नहीं पाते और इसी के चलते अब प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। शनिवार काे पीएम 10 का औसत लेवल 283 तक पहुंचा जाेकि पाॅल्यूशन के लिहाज से सबसे प्रदूषित दिन रहा।
- आदर्श नगर 287, पुलिस कमिश्नरेट 290 और शास्त्रीनगर में एक्यूआई 280 दर्ज हुआ, दाे दिन पहले 189 था लेवल।
कार्डियक और सीओपीडी के मरीजाें काे खतरा 70-80 फीसदी बढ़ जाएगा
- बढ़ता पाॅल्यूशन का लेवल बुजुर्ग, कार्डियक और सीओपीडी के मरीजों के लिए तो यह जानलेवा साबित होगा। एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में इन लोगों के लिए 70 से 80 फीसदी तक खतरा बढ़ जाएगा। सबसे अधिक सीओपीडी के पेशेंट के लिए परेशानी होगी, क्योंकि लंग्स सिकुड़ जाते हैं और अस्थमा अटैक भी लोगों में बढ़ जाएगा। बहुत अधिक प्रदूषण और सर्दी की वजह से परागकण नीचे रहते हैं तो आमजन के कांटेक्ट में रहते हैं। - एक्सपर्टस – डॉ. एसएम शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. एमके शर्मा, पल्मोनॉजिस्ट
इस साल के सबसे प्रदूषित दिन
1 जनवरी 248
13 जनवरी 222
14 जनवरी 213
17 जनवरी 229
13 फरवरी 239
27 अक्टूबर 246
30 अक्टूबर 227
31 अक्टूबर 283
बचाव करें
- मॉस्क पहने। कोरोना और पाॅल्यूशन से बचाएगा।
- पार्क और रोड साइड पर नहीं जाएं।
- ताजा गर्म खाना खाएं। विटामिन डी और प्रोटीन युक्त भोजन का उपयोग करें।
- हल्दी दूध का सेवन करें। घर में ही बैठकर हल्का व्यायाम करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें