
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास, भूगोल विभाग एवं पर्यावरण विभाग की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुए। कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन किया। कुलपति प्रो.सिंह ने इस दिवस की सार्थकता तथा एक श्रेष्ठ भारत के मूल्य पर प्रकाश डालते कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र
में पिरोया। प्रो. सिंह ने कहा कि भारत जैसा देश जिसमें विविधताओं के रूप में जाति, धर्म, भाषा, सभ्यता व संस्कृतियां विद्यमान है, फिर भी इनमें एकता की भावना प्रवाहमान है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमें भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल के संघर्षों और बलिदानों को याद करके आज की युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष एवं भूगोल विभाग प्रभारी डाॅ.अम्बिका ढाका ने राष्ट्रीय एकता की
महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत विभिन्नताओं के होते हुए भी एक है तथा इसकी निर्माण सीमा ऐतिहासिक है। उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, डाॅ.सुधीर छींपा, डाॅ. राजेन्द्र कुमार, सुनिता स्वामी, डाॅ.रितेश व्यास ने भी विचार रखे।
उधर, अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष विधानी के नेतृत्व में गांधी मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर को माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस को कर्मचारी एकता दिवस के रूप में मनाया गया। अखिल भारतीय राजीव गांधी ब्रिगेड की तरफ से गंगाशहर स्थित इन्दिरा चौक पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गई।
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को शहर जिला महिला कांग्रेस
की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी में पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि इंदिरा एवं सरदार वल्लभ भाई का अविस्मरणीय योगदान आजादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर की ओर से लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें