
शहर में शनिवार काे काेराेना से 7 और संक्रमिताें की माैत हाे गई। 449 नए राेगी मिले और 302 काे डिस्चार्ज किया गया। काेराेनाकाल के 9 माह में नवंबर का माह सबसे घातक सिद्ध हाे रहा है। इस माह के अब तक 28 दिनाें में ही 197 माैतें हाे चुकी हैं। पूरी आशंका है कि रविवार काे यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच जाएगा।
अगर ऐसा हुआ ताे यह पहला माह हाेगा, जिसमें महामारी से 200 से अधिक माैतें हुई हो। नवंबर में अब तक 14,296 संक्रमित मिल चुके हैं। चिंताजनक बात यह है कि ठीक हाेने वालाें की संख्या इससे आधी ही है। इस माह में अब तक 7,463 राेगी ही डिस्चार्ज किए गए हैं।
शहर में लगातार बढ़ती मौतें सबसे चिंताजनक बात है। नवंबर में प्रतिदिन की माैताें का औसत बढ़कर 7.03 हाे गया है। इससे पहले सितंबर के पूरे माह में 191 माैतें हुई थी और प्रतिदिन मौतों का औसत 6.36 था। वहीं अब 50 से कम उम्र के संक्रमितों की मौतें होने लगी है। पिछले आठ दिनों में 50 से कम उम्र के छह रोगी दम तोड़ चुके हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,920 पहुंच चुका है। इनमें से 81.72% यानी 44,066 राेगी डिस्चार्ज हुए हैं और 733 राेगियाें की माैत हाे चुकी हैं।
एमजीएच व एमडीएम में 3-3 माैतें, एम्स में 1
शहर में शनिवार काे एमजीएच व एमडीएम में 3-3 और एम्स में एक माैत हुई। एमजीएच में उम्मेद चाैक निवासी ओमप्रकाश (68), चाैहाबाे निवासी भवानी शंकर (54) व नागौरी गेट निवासी जानकीलाल (66), एमडीएम में सूथला की गजानंद काॅलाेनी निवासी दुर्गाराम (70), शाहिदा बानाे (64), शिकारगढ़ निवासी राजकुमारी (60) और एम्स में दिलीप भंडारी (57) ने दम ताेड़ा।
सर्वाधिक 42 राेगी उदयमंदिर जाेन में
स्थानीय चिकित्सा विभाग की ओर से जारी लिस्ट में भी शनिवार को 449 राेगी बताए गए। इनमें प्रतापनगर जाेन में 40, शहर परकोटा में 34, उदयमंदिर में 42, महामंदिर में 36, मसूरिया में 39, शास्त्रीनगर में 31, मधुबन में 37, रेजिडेंसी में 39 व बीजेएस में 35 राेगी मिले। जिले के बनाड़ (मंडोर) ब्लॉक में 31, सालावास में 24, बिलाड़ा में 11, भोपालगढ़ में 10, ओसियां में 8, बावड़ी में 7, फलोदी में 10, बाप में 8, शेरगढ़ में 4 व बालेसर में 3 रोगी मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें