धन-धन गुरु नानक देव जी महाराज के 551वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 7 जैड स्थित गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब में सोमवार को गुरु तेग बहादुर संगीत विद्यालय एवं सिलाई सैंटर का शुभारंभ किया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा दर्शनसिंह तीर वाले ने बताया कि 30 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग सुबह 10 बजे डाला जाएगा।

भोग के उपरांत रागी जत्थों द्वारा गुरुबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया जाएगा। बाबा दर्शनसिंह ने बताया कि इसी दिन दोपहर को गुरतेजसिंह, संतोखसिंह व गुरबचनसिंह की ओर से संचालित संगीत विद्यालय व सिलाई सैंटर का शुभारंभ बुड्‌ढाजोहड़ से मास्टर हाकमसिंह मौजी करेंगे। बाबा जी ने संगत से अपील की है कि सभी मास्क पहनकर आएं और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। गुरु के लंगर के पैकेट वितरित किए जाएंगे। बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले उस्तादों व िसलाई सिखाने वाली बहनों और बाबा दर्शनसिंह, गोपालसिंह 7 जैड एवं सुखदेवसिंह कोनी को भाई हरनेकसिंह कनाडा के परिवार की अोर से सिरोपा देकर सम्मानित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 Zed Guru Tegh Bahadur Music School and Sewing Center will be launched today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
30 Nov 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top