भुवाणा रूपनगर स्थिति 15 कराेड़ रुपए कीमत की कृषि भूमि की फर्जी पाॅवर अाॅफ अटाॅर्नी और विक्रय पत्र बना 2 कराेड़ रुपए में साैदा करने के मामले में सूरजपाेल पुलिस ने चाैथे अभियुक्त डांगियाें की पंचाेली निवासी कन्ना डांगी काे गिरफ्तार किया है। वहीं सात अन्य अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्त कन्ना डांगी ने वृद्ध परिवादी भुवाणा काली मगरी निवासी उंकार लाल पुत्र वाला डांगी काे चाय में

अफीम मिलाकर पिलाई और नशे की हालत में विक्रय पत्र जारी करना बताया है। मामले में मुख्य अभियुक्त सवीना खेड़ा न्यू काॅलाेनी निवासी ललित पुत्र गणेश लाल डांगी और सहयाेगी एकलिंगपुरा निवासी रोशन लाल पुत्र हुकमी चन्द डांगी और देबारी सिंगावताें का गुड़ा अभी माताजी का खेड़ा निवासी प्रेमसिंह पुत्र प्रताप सिंह देवड़ा काे गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभियुक्त विक्रय पत्र बनवा पाॅवर आॅफ अटाॅर्नी के आधार पर रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। वहां पर रजिस्ट्रार ने पाॅवर के आधार पर रजिस्ट्री के लिए ना कह दिया और परिवादी काे उपस्थित हाेने की कहा। वहीं भनक लगने पर उंकार ने सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में अभियुक्त ग्राम न्यायालय पहुंचे और वाद दायर किया।

कहा कि उंकार ने विक्रय पत्र साइन कराया। 30 लाख रुपए नगद ले चुका है और 1.20 कराेड़ रुपए रजिस्ट्री के बाद देना तय हुआ। काेर्ट में परिवादी का पुत्र उपस्थित हुआ और उसने थाने में धाेखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हाेना बताया। काेर्ट ने सुनवाई कर वाद खारिज कर दिया। बता दें कि 24 मार्च काे उंकार लाल ने सुखेर थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि स्वयं के खातेदारी की राजस्व ग्राम रूपनगर में

1.6680 हैक्टेयर कृषि भूमि है। भूमि को प्रेम सिंह देवडा, प्रकाश मीणा, नारायण लाल, कन्ना डांगी और अन्य प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाेगाें ने फर्जी पाॅवर ऑफ अटोर्नी अाैर विक्रय इकरार तैयार कर धाेखाधड़ी की है। मामला सुखेर थाने में दर्ज हुआ जिसकी जांच सितंबर में सूरजपाेल थानाधिकारी के पास पहुंची। फिर जांच कर अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया।

देवरे जाने से पहचान, याेजना बना नशे की हालत में बनवाया विक्रय पत्र

थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि गिरफ्तार कन्ना डांगी देवरे पर भाेपा है। वहीं परिवादी उंकार लाल देवरे पर जाता था इसी कारण पहचान थी। मुख्य अभियुक्त ललित डांगी ने कन्ना डांगी से मुलाकात कर जमीन हड़पने की याेजना बनाई। जमीन की पाॅवर ऑफ अटाॅर्नी ताे बना ली थी लेकिन विक्रय पत्र बनाने के लिए उंकार की माैजूदगी जरूरी थी। एक दिन कन्ना उंकार के घर गया और वहां चाय पी।

कन्ना ने उंकार की चाय में ज्यादा मात्रा में अफीम डाल दी, फिर अन्य अभियुक्ताें काे बुला लिया। नशे की हालत में अभियुक्त उंकार काे काेर्ट ले गए और वहां पर अंगूठा लगा विक्रय पत्र बनवा लिया। बड़ी बात यह है कि उसी दिन से उंकार की मानसिक स्थिति सही नहीं रहने लगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chaitha accused arrested for selling opium in tea
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top