कस्बे के समीपवर्ती गांव तिमावा में शुक्रवार को दोपहर बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर नया कुंआ की डांगर में एकत्रित होकर पितरों को तर्पण किया।पंडित संतोष शर्मा ने सभी को हाथों में घास की ढाब थमाई व तिलक लगाया। इसके बाद सभी
ने एक स्वर में जयकारों के साथ अपने पूर्वजों को पानी देकर तर्पण किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीणा, भगोती मीणा, लख्खी मीणा, राहुल मीणा,रामरतन मेडिया, चंदन मीणा, रामेश्वर ऑडिटर, हरिप्रसाद मीणा, प्रेमराज मीणा, दुर्गेश मीणा, मुरारी मीणा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The fathers were paid in Timawa
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top