उपखंड के प्रसिद्ध कालीसिल बांध की नहरों के पक्की करण कार्य के घटिया निर्माण की शुक्रवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा,सर्वे एवं गुण नियंत्रक खंड करौली के अधिशाषी अभियंता रामअवतार वर्मा और सानिवि के अधिशाषी अभियंता शरतलाल मीणा द्वारा जांच कर सेंपल लिए गए।

कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कालीसिल बांध की नहर के आउटलेट पर क्रॉसिंग पुलिया भंडारीपुरा का निरीक्षण कर सेंपल लिया गया। दूसरी ओर धूलवास माइनर पर चलते हुए कार्य का निरीक्षण किया गया। कमेटी द्वारा देर शाम तक नहरों का निरीक्षण जारी रहा। उल्लेखनीय है कि पूर्व केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रमेशचंद मीणा ने 6 नवंबर को एसडीएम ओमप्रकाश मीणा व जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता के साथ कालीसिल बांध की मुख्य नहरों के निर्माण का निरीक्षण किया था।

जिसमें जायका योजना के तहत 2018 में स्वीकृत 16.20 करोड़ से बांध के जीर्णोद्धार व नहरों के पक्की करण के निर्माण में घटिया निर्माण पाया गया। निरीक्षण में स्ट्रेक्चर व बेड़ शेड्यूल के अनुसार नही मिलने के साथ नहर जगह-जगह डेमेज पाई गई तथा नहर का स्ट्रेक्चर 3 के विपरीत 2.5 इंच मिलने के साथ जोड़ली,जाखौदा,रानीपुरा,डूंड्यापुरा नहर के क्रेक मिलने के साथ बूकना नहर का घटिया निर्माण पाया गया। जिसकी शिकायत कलेक्टर को करने पर उन्होंने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Committee investigating substandard construction in the canal of Kalisil Dam
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top