वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग के कार्य की तिथि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आधार सीडिंग के कार्य मे उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से गांव या शहर में स्थित या नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग नि:शुल्क करवा सकते हैं। उपभोक्ताओं के राशनकार्ड में आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा है।
शेष रहे लाभार्थियों को आधार सीडिंग से जोड़ने के लिए 30 नवंबर तक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में आधार सीडिंग कार्य के तहत उपभोक्ताओं के राशनकार्डों मे जिन सदस्यों का आधार कार्ड सीड नही है उनकी सूची रसद अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उपभोक्ता उचित मूल्य दुकानदार को अपना आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर की सूचना उपलब्ध करवाएंगे। उचित मूल्य दुकानदार इन सूचियों को ई-मित्र पर उपलब्ध करवाकर वंचित सदस्यों के आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा इसके लिए जिले में सभी उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एडीएम ने निर्देश दिए है कि संबंधित अधिकारी, उचित मूल्य दुकानदार एवं ई-मित्र कियोस्क धारी इसे अभियान व मिशन मोड़ में लेकर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।
यह कार्य उपभोक्ता के लिए नि:शुल्क है, उन्हें इस कार्य के लिए कोई राशि नहीं देनी है। यदि कोई उचित मूल्य दुकानदार, ई-मित्रधारक इस कार्य के लिए राशि लेता है तो उसके विरुद्ध सक्षम अधिकारी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें