भारत सरकार की वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत समस्त राशन कार्डों में दर्ज प्रत्येक लाभार्थियों के आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ सीड किए जाने हैं। सीड सत्यापन का कार्य बीएलओ के माध्यम से हाेगा। आधार सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों के साथ बीएलओ की मैपिंग हाे चुकी है।

वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के क्रम में प्रत्येक ब्लाॅक के लिए बीएलओ के प्रशिक्षण तक दिया जा चुका है। अब सारा मामला ऐप पर आकर अटक गया है। तकनीकी फाॅल्ट आने की वजह से यह काम नहीं कर रहा है। ऐसे में राशन कार्ड की सीडिंग व सत्यपान का काम नहीं हाे रहा है।

बीएलओ अब एप शुरू हाेने का इंतजार कर रहे है, क्याेंकि प्रत्येक राशन कार्ड के हिसाब से उन्हें दस रुपए का मानदेय दिया जाना तय हुआ है। रसद विभाग के इंस्पेक्टर संदीप झांकल ने बताया कि एप में तकनीकी फाल्ट हाेने से काम अटक गया है। इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियाें काे अवगत करवाया दिया है। जैसे ही एप शुरू हाेगा राशन कार्ड सीडिंग व सत्यापन का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

माेबाइल एप ने अटकाया काम
राज्य में खाद्य सुरक्षा में 4.78 कराेड़ लाेग जुड़े हुए हैं, जिनमें से लगभग 3.65 कराेड़ व्यक्तियाें केआधार नंबर सीडेड हैं। शेष 1.13 कराेड़ व्यक्तियाें की अाधार सीडिंग व इन सभी व्यक्तियाें के आधार नंबराें का सत्यापन समयबद्ध तरीके से कराया जाना है। बीकानेर के 5 लाख 92 हजार 61 सदस्याें के आधार कार्ड अभी जुड़ने बाकी हैं। जिले में 14 लाख 79 हजार 503 व्यक्ति खाद्य सुरक्षा याेजना में चयनित हैं। इसमें 8 लाख 87 हजार 442 सदस्याें के अाधार कार्ड जुड़े हैं। माेबाइल में एप इंस्टाॅल करने के बाद यूजर रजिस्टर्ड माेबाइल नंबर से लाॅगिन करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BLO's training completed, hanging app and stuck ration card's seeding-verifying work
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top